tips for new bloggers in hindi
1. Blogging को passion और patience के साथ कीजिये – tips for new bloggers in hindi
Passion और patience, दोनों ही बहुत ज़रूरी होते हैं blogging करने के लिए. Blogging करने के लिए हमेशा ऐसी niche (niche मतलब किसी एक टॉपिक पर ही ब्लॉगिंग करना) को choose कीजिये जिसके बारे में आप भली-भांति जानते हों और उसके बारे में लिखने के लिए भी आपमें passion भरा हो. Blogging कोई रातों-रात अमीर बनने की scheme नहीं है. आपको पैसे के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा और पैसा आपके पास केवल तभी आएगा जब आप एक proper strategy को follow करेंगे. यदि आपको goal केवल online पैसे कमाने का ही है, online marketing के किसी दूसरे पहलू को खोजिये क्योंकि blogging एक ऐसा पहलू बिलकुल नहीं है.
2. Blogging Strategy बनाइये – tips for new bloggers in hindi
Blogging करने के लिए schedule बनाइये. आप एक दिन में या फिर एक हफ्ते में कितने articles लिखेंगे और आप अपने blog की marketing करने में कितना समय व्यतीत करेंगे. यदि आप अपने नए blog से पैसा कमाने के बारे में planning कर रहें हैं, आपको इस सब को एक serious business की तरह सोचना होगा. आपको इसके बारे में dedicated और passionate बनना पड़ेगा.
3. Social Media Marketing Strategy बनाइये – tips for new bloggers in hindi
वह दिन गए जब traffic generate करने के लिए Search Engine ही sources थे. यदि आप Social Media Sites जैसे कि Facebook, Google, Twitter आदि को target करें, तो आप इनसे भी काफी traffic gain कर सकते हैं. कई बार ये traffic search engine traffic से ज्यादा भी हो सकता है पर याद रहिये ये traffic आसानी से तो बिलकुल नहीं आने वाला. आपको Social Media में आपकी niche में interest रखने वाले लोगों के साथ interact भी करना होगा और आपको उनके साथ valuable relationship भी बनानी पड़ेगी. सही amount में social media के exposure के साथ आप अपनी नयी site को भी बढ़िया rank करवा सकते हैं.4. Link Building Strategy बनाइये – tips for new bloggers in hindi
जब बात search engines की आती है तो link building matter करती है. Proper Link Building Strategy बनाइये और दूसरे blogs से backlinks प्राप्त करने की कोशिश कीजिये, especially आपकी niche वाले blogs से. आपकी niche में आने वाले dofollow blogs को ढूंढिए. इस मामले में commenting से आपको कुछ मदद मिल सकती है. Comment में spamming की जगह आप article में कुछ value add करने वाले comments कीजिये.
5. अपने blog को एक community बनाइये – tips for new bloggers in hindi
आपको blog या environment कुछ ऐसा होना चाहिए कि जब भी कोई नया visitor आपके blog पर आये, वह एक community की तरह feel करे और उस community का part बन जाये.
6. अपनी niche के bloggers के साथ बढ़िया relations रखिये – tips for new bloggers in hindi
अपनी niche के दूसरे bloggers के साथ उनके blogs पर comment करके या फिर social media के ज़रिये interact कीजिये. इससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.7. Unique Content लिखिए – tips for new bloggers in hindi
Blogging में ये चीज़ well-known है कि “Content is the King” अर्थात content ही सबसे ऊपर है और यह वाक्य बिलकुल सच भी है. किसी का भी content copy करने की कोशिश बिलकुल मत कीजिये क्योंकि परिणामस्वरूप आपको search engines ban ही कर देंगे और किसी को भी copied content पढ़ना अच्छा नहीं लगता.
8. हमेशा Comments का Reply कीजिये – tips for new bloggers in hindi
अपने readers के साथ उनके comments का reply करके interact कीजिये. Readers के comments का जब कोई reply करता है तो उनको काफ़ी अच्छा लगता है और वह पक्का वापिस आएँगे और फिर से comment करना चाहेंगे.
9. Guest Posting कीजिये – tips for new bloggers in hindi
हफ्ते में एक बार अपनी niche के किसी भी दूसरे blogs के लिए ज़रूर लिखिए. High Authority और high traffic वाली sites पर guest posting करने से आपको काफी फायदा होगा. आपको quality backlinks मिलेंगे और आपको blog पर traffic भी बढेगा.
0 Comments