pan card reprint: अगर आपने पैन कार्ड आधार कार्ड के द्वारा बनाया है और आपको फिजिकल कॉपी चाहिए तो आप pan card reprint करा सकते है, reprint pan card nsdl और uti की एक सर्विस है जिसमे आप पैन कार्ड को रीप्रिंट करा सकते है. pan card print होकर सीधे आपके घर पोस्ट के द्वारा आ जायेगा. pan card reprint service uti भी प्रोवाइड करता है. आप nsdl या pan card reprint uti से करा सकते है

Document to reprint pan card

  1. pan card number
  2. aadhar card number
  3. aadhar linked mobile number
  4. otp

Step #1. pan card reprint कराने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा Click here 


Step #2. इस पेज पर आने के बाद pan card reprint कराने के लिए आपको ये डिटेल्स भरनी होगी, pan कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि. इसके बाद captcha भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके सामने ये पेज आ जायेगा

    

pan card reprint
Step #3. यहाँ पर आपका पूरा एड्रेस आ जायेगा जहाँ पर pan card reprint हो कर पोस्ट के द्वारा आ जायेगा, इस एड्रेस को आप चेंज नहीं कर सकते है. अब यहाँ पर आपको एक otp की ज़रूरत पड़ेगी pan card reprint कराने के लिए, otp के लिए आप ईमेल id या मोबाइल नंबर या दोनों को सेलेक्ट कर सकते है. इसके बाद आपको generate otp पर क्लिक करना है.

Step #4. इसके बाद आपको otp डालना है और आपको 50 रुपये का पेमेंट करना है pan card reprint कराने के लिए. पेमेंट करने के बाद आपको सबमिट कर देना है और आपका pan card reprint होकर आपके एड्रेस पर आ जायेगा जिसमे maximum 30 दिनों का टाइम लगेगा. एक हफ्ते के अन्दर भी ये आपके एड्रेस पर आ सकता है. ये आपके एड्रेस लोकेशन पर depend करता है