SEO की fullform Search engine Optimization है। जिसका सीधा संबंध search engine से होता है। seo एक प्रकार से search engine में अपनी website को Top पर लाने के Rules होते है ताकि हमारी website पर traffic increase हो सके। अगर आप इन Rules को follow करते है तो आपकी website search engine में first Page पर show होती है।
Search engine क्या होता है?
search engine एक ऐसा alogrithum है जो हमारे द्वारा internet पर search की गई जानकारी की सही information देने का काम करता है इसके लिए वह अपने डेटा base में मौजूद जानकारी को fastly crawl, index और Rank देता है जिसे SNRP (Search engine Result Page) कहते है। किसी भी Page को search Result में Top पर लाने के लिए Seo की बहुत बड़ी भूमिका होती है। google,Yahoo, Bing यह सब search engine है।
कैसे काम करता है?
सबसे पहले आम भाषा में समझाता हूँ, मान लीजिये आपको एक मोबाइल खरीदना है आप पहले किसी शॉप पर जाओगे, वहाँ आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से मोबाइल मांगेंगे. अब दुकानदार अपने शॉप से आपको मोबाइल दिखाने के लिए ढूंढेगा. उसे पता है की आपके लिए मोबाइल कहाँ और किस अलमारी पर रखी है. सबसे पहले वो आपको पॉपुलर मोबाइल ही दिखायेगा जिसपर लोगो का ट्रस्ट सबसे ज्यादा है. उसके बाद ही वो आपको नए या सस्ते फ़ोन दिखायेगा. ठीक इसी तरह गूगल भी काम करता है. गूगल पहले पॉपुलर वेबसाइट को ही फर्स्ट पेज पर दिखता है. आपको बता दूँ की SEO कोई मानव नहीं है ये तो बस अपने Algorithm के नियम पर ही काम करता है
Type of Search Engine Optimisation
- 1. On page SEO
- 2. Off page SEO
On page SEO: अपनी website को search engine optimize के अनुसार setup करने के लिए जो काम उस पर किया जाता है उसे on page SEO कहते है। ऐसा करने से आपकी organic traffic increase होती है। google पर keyword search करके direct आपकी website पर आना organic traffic कहलाता है।
On page SEO के बहुत सारे factor होते है जिनकी help से आप अपनी website को on page के लिए optimize कर सकते है हम आपको कुछ common factor बताने वाले है।
- AMP
- website speed
- Website security HTTPS
- Mobile-friendly Website
- Google Sitemap
- Social Media Button
- Title Tag
- Meta Description
- Keyword Density
- Image Alt Tag
- URL Structure
- Internal Links
- SEO Friendly URL
Off Page Seo: अपनी website और Post को search engine में Rank करने के लिए उसके link को internet पर promote करना off Page SEO कहलाता है। जब post को internet पर promote और share किया जाता है तो search engine को कुछ signal जाते है। जिसे search engine उस Post की Ranking increase कर देता है। Off Page SEO करने के बहुत सारे तरीके है। जिनकी help से आप अपनी Post की Ranking increase करके अपनी website का Traffic बढ़ा सकते है। हम आपको कुछ off Page करने के तरीके बता रहे है।
0 Comments