Interserver hosting क्यों नहीं खरीदनी चाहिए?
Interserver.net एक होस्टिंग कंपनी है जिसको आप होस्टिंग कंपनी कम और एक फ्रॉड लोगो की टीम ज्यादा कह सकते है, क्यूंकि interserver पब्लिक को बेवक़ूफ़ बनाकर अपना काम चला रहा है. ये एक विदेशी कंपनी है लेकिन भारत के अलावा दुसरे देशों में इसकी कोई पूछ नहीं है इसलिए भारतियों को लूट कर ये अपनी जेब गरम कर रहे है.
Interserver होस्टिंग के इन्टरनेट पर ज़्यादातर reviews paid है इसलिए ज्यादातर वेबसाइट वाले आपको इसके बारे में अच्छा बोलते नज़र आयेंगे लेकिन यकीन मानिये उनकी खुद की वेबसाइट interserver पर होस्ट नहीं है अगर यकीन न हो तो चेक कर लीजिये hindime.net और hostadvice.com और न जाने कितने लोग है इसके बारे में पब्लिक को गुमराह करते है और खुद इसको यूज़ नहीं करते क्यूंकि उनको पता है की ये एक फ्रॉड कंपनी है.
interserver.net एक team है चीप और फ्रॉड लोगो की
ऐसा में इसलिए बोल रहा हूँ की मेने interserver को 6 महीने से भी ज्यादा इस्तेमाल किया है और इनकी team के लगभग सभी लोगों को जानता हूँ जो आप इस फोटो में देख सकते है
शक्ल से भोले भाले दिखने वाले ये 12 लोग असल में शातिर किस्म के फ्रॉड है. पब्लिक को बेवक़ूफ़ बनाकर पैसे लूटने में इन लोगों ने पीएचडी की हुई है. शुरू में ये लोग बड़े अच्छे से बात करते है लेकिन कुछ टाइम में इनकी असलियत सामने आ जाती है. बिना वजह वेबसाइट को डिलीट कर देना और यहाँ तक की बिना वजह के अकाउंट तक डिलीट कर देते है. अगर आपने paypal या क्रेडिट कार्ड interserver से लिंक कर दिया तो समझो ये आपके हाथ में कटोरा पकड़ा देंगे.
interserver के लूटने की शुरुआत
ज्यादातर लोग सिर्फ पैसो के लिए interserver होस्टिंग लेने की सलाह देते है जबकि खुद इस्तेमाल नहीं करते. interserver ने एक मीठा जाल बनाया हुआ है जिसमे ज्यादातर लोग फंस जाते है. पहले यूजर नेट पर रिव्यु पढता है जहाँ उसको ज्यादातर फेक रिव्यु ही मिलते है उसके बाद interserver की साईट पर सस्ता प्लान देखता है कि 5$ में अनलिमिटेड होस्टिंग वह भी प्राइस लॉक के साथ, मतलब की हर महीने सिर्फ फिक्स प्राइस देना है, माफ़ कीजियेगा मै भी इस जाल में फंस गया था और मैने इनकी होस्टिंग खरीद ली थी.
इस इमेज में जो आप 4 प्रोमिस देख रहे है ये चारों झूठे है, इसमें 30 दिन की कोई गारंटी नहीं है जैसे की a2hosting और hostinger में होती है की पसंद न आने पर पूरा पैसा वापस. बल्कि interserver का ये एक सफ़ेद झूठ है. प्राइस लॉक गारंटी भी कुछ ही दिन चलती है उसके बाद आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे ऐसे ऐसे चार्ज इनवॉइस में देखने को मिलेंगे. इन्होने ने कहा है की 70% इनकी साईट पर माइग्रेंट है मतलब जो दूसरी होस्टिंग से इनके पास आये है जबकि ये भी सफ़ेद झूठ है. इनकी होस्टिंग को लोग सिर्फ छोड़ते है.
0 Comments