How to start a blog in hindi: आज के इस आर्टिकल में आप जानेगे की एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा. एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा
- डोमेन खरीदना
- होस्टिंग खरीदना
- वर्डप्रेस इनस्टॉल करना
- थीम इनस्टॉल करना
- प्लगिन इनस्टॉल करना
- पेज बनाना
- पोस्ट लिखना
- गूगल में सबमिट करना (SEO)
- गूगल adsense अप्रूवल लेना
- निरंतर आर्टिकल लिखते रहना
#1.डोमेन कैसे खरीदे – ब्लॉग कैसे शुरू करे
How to start a blog in hindi: डोमेन name आपकी वेबसाइट का URL यानि एड्रेस होता है जो आपको रजिस्टर कराना होता है जिसके लिए आप किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार से रजिस्टर करा सकते है. जैसे bigrock godaddy name cheap आदि. जैसे की हमारा वेबसाइट का डोमेन है Solutiontechplus एक डोमेन रजिस्टर करने के लिए bigrock पर जाये
आप bigrock वेबसाइट पर जायेंगे और वहां अपना डोमेन सर्च करेंगे मतलब की आपको अपनी वेबसाइट का क्या एड्रेस रखना है जैसे Solutiontechplus.blogspot.com सर्च करने के बाद आपके सामने डोमेन लिस्ट आ जाएगी आप अपना डोमेन choose करेंगे और उसके बाद एक अकाउंट बनाकर पेमेंट करेंगे तो आपका डोमेन रजिस्टर हो जायेगा.
#2.होस्टिंग कैसे खरीदे – ब्लॉग कैसे शुरू करे
How to start a blog in hindi: इन्टरनेट पर अपने आर्टिकल्स और फोटो आदि रखने के लिए जगह की ज़रूरत होती है उसको होस्टिंग कहा जाता है जो आप किसी भी होस्टिंग कंपनी से ले सकते है जैसे interserver a2hosting या hostinger आदि. आपको बस वेबसाइट पर जाना है
आपको होस्टिंग कमपनी की वेबसाइट पर जाना है और वह एक प्लान choose करना है और एक नया अकाउंट बनाकर पेमेंट कर देना है जिससे आपकी होस्टिंग buy हो जाएगी और आप उसपर अपना ब्लॉग होस्ट कर सकते है. आपको हर साल या जो भी टाइम पीरियड आपने choose किया है उसमे अपनी होस्टिंग को रिन्यूअल कराना होता है.
#3.वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे – ब्लॉग कैसे शुरू करे
How to start a blog in hindi: वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए आपको जाना होगा cpanel में और वह पर आपको मिलेगा softclouse का आप्शन उसमे आपको वर्डप्रेस का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लेना है
0 Comments